scorecardresearch

Delhi के वेस्ट टू वंडर पार्क में देखने को मिलेंगे 40 Dinosaur, बच्चों के साथ बड़े भी उठा पाएंगे लुत्फ

दिल्ली में वेस्ट टू वंडर पार्क में स्क्रैप से डायनासोर बनाए जा रहे हैं. जंगल की थीम पर बन रहे इस पार्क में वेस्ट मटेरियल से कुल 40 डायनासोर बनाए जा रहे हैं. इन डायनासोर में सबसे लंबा डायनासोर 60 फीट का होगा. डायनासोर के अंदर लोगों के बैठने की भी जगह होगी. बच्चे उससे से बातें भी कर सकेंगे.

Dinosaurs are being made from scrap in Waste to Wonder Park in Delhi. A total of 40 dinosaurs are being made from waste material in this forest themed park. The tallest dinosaur among these dinosaurs will be 60 feet. Watch this video on GNT.