scorecardresearch

ओडिशा की Chilka झील में लगा पक्षियों का जमावड़ा, पिछले साल का भी तोड़ा रिकॉर्ड

ओडिशा की मशहूर चिल्का झील प्रवासी पक्षियों से गुलजार है. इस झील में इन दिनों बड़ी तादाद में विदेशी परिंदे जल विहार कर रहे हैं. देश विदेश से आए सैलानियों के लिए ये परिंदे आकर्षण का बड़ा केन्द्र हैं. सर्दियों के मौसम में 100 से ज्यादा प्रजातियों के लाखों प्रवासी पक्षी सुदूर इलाकों से यहां आते हैं. इनमें बड़ी तादाद में नर्दन पिंटेल, गर्डवाल, राजहंस और यूजियन पक्षियों की है. हर साल की तरह इस बार भी इस झील में आए प्रवासी पक्षियों की गिनती की गई इससे पता चला कि पिछले साल के मुकाबले इस बार यहां कुछ ज्यादा पक्षी आए हैं.

The famous Chilka lake of Odisha is buzzing with migratory birds. A large number of foreign birds are swimming in this lake these days. Watch this video on GNT.