गाजियाबाद में बीते कुछ सालों में ग्राउंड लेवल पर पानी लगातार घट रहा है, जो चिंता का विषय बन गया है. बड़ी संख्या में लोगों के घरों के समरसेबल के साथ ही, नगर निगम क्षेत्र के भी कई इलाकों में पानी का स्तर घटने के कारण पानी के पंप खराब हो चुके हैं. जिससे गर्मी के मौसम में पानी की कमी से परेशानी भी लोगों को उठानी पड़ रही है.
The ground level water level in Ghaziabad has been continuously decreasing in the last few years, which has become a matter of concern. Apart from the summers of a large number of people's houses, water pumps have also broken down in many areas of the Municipal Corporation area due to falling water level.