scorecardresearch

Wayanad Landslide: 3 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया, राहत के लिए तैयार किए गए 45 शिविर

केरल के वायनाड में कुदरती आपदा के बाद से राहत और बचाव का काम जारी है. अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों को इस कुदरती आपदा के बाद से बचाया गया. ऐसे सभी लोगों के लिए अलग-अलग 45 कैंप बनाए गए है, जिनमें तीन हजार से ज्यादा लोगों ने शरण ली हुई है.

Relief and rescue work is going on in Wayanad, Kerala after the natural disaster. So far, more than three thousand people have been rescued after this natural disaster. 45 separate camps have been set up for all such people, in which more than three thousand people have taken shelter.