scorecardresearch

Shimla: शिमला में मौसम ने बदली करवट, भारी बर्फबारी के बीच झूमे पर्यटक

कड़ाके की ठंड वाला जनवरी का महीना तो बीत चुका है. लेकिन शिमला के पहाड़ों पर एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दी है. कहीं बारिश हो रही है, तो कही बर्फबारी ने पहाड़ों की रंगत ही बदल डाली है. बदलते मौसम के इस मिजाज का सैलानी भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. दिल्ली NCR से बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे सैलानियों में काफी उत्साह है. वो उम्मीद जाहिर कर रहे हैं कि कुछ रोज और मौसम की मेहरबानी बनी रहे.

The bitterly cold month of January has passed. But once again the cold has knocked on the mountains of Shimla. Somewhere it is raining, and somewhere snowfall has changed the color of the mountains.