scorecardresearch

Delhi Weather: दिल्ली -NCR में प्रचंड गर्मी के आसार, जानिए गर्मी से कैसे मिलेगी राहत

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में हीटवेव तापमान में लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आने के तैयार ही नहीं है, कूलर-पंखे फेल होने के बाद अब एसी भी कभी-कभी इस प्रचंड गर्मी के आगे हार मान रहे है. इस प्रचंड गर्मी से राहत बारिश ही लाएगी. दिल्ली में आने वाले 2 दिनों में हल्की बारिश हो सकती है.और 20 जून के बाद लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Heatwave and increase in temperature across North India including Delhi has made life difficult for people. The maximum temperature is not ready to come below 40 degrees, after the failure of cooler fans, now even the ACs are sometimes giving up in front of this intense heat. Only rain will bring relief from this intense heat.