पहाड़ों में मौसम कूल-कूल बना हुआ है, तो मैदानी इलाके 45 से 47 डिग्री का टेम्परेचर झेल रहे हैं. मगर ये तो गर्मी का महज ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है. क्योंकि आज से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. यानी पूरे नौ दिनों तक सूरज का असली रौद्र रूप दिखेगा. चुभती चिलचिलाती गर्मी एक जून तक यानी पूरे 9 दिन तक पसीने छु़ड़ाने वाली है.
According to the Meteorological Department, there is no possibility of getting any relief from the heat for the next 10 days. In such a situation, there is a appeal to the people to leave the house only when there is important work.