देवभूमि उत्तराखंड की ये खूबसूरत वादियां इन दिनों बर्फबारी से गुलजार हो उठी हैं, मानों धरती पर ये किसी जन्नत का नजारा है. आसमान से गिरती बर्फ की फाहों ने पूरा इलाका अपनी आगोश में ले लिया है. हर जगह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. ऐसे में यहां बड़ी तादाद में सैलानी भी पहुंच रहे हैं. जिससे स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
The beautiful valleys of Devbhoomi Uttarakhand are buzzing with snowfall these days. The clouds of snow falling from the sky have engulfed the entire area.