.मार्च का महीना खत्म होने की कगार पर और गर्मी ने देश के ज्यादातर हिस्सों में तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. हालत ये है कि अभी से कई जगहों पर पारा 40 के पार जा चुका है. ऐसे में लोग दोपहर के वक्त घरों से निकलने से परहेज करने लगे हैं. मौसम विभाग का अनुमान ये है कि देश में इस बार उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग के इस अनुमान को देखते हुए एक्सपर्ट लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं.