दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. IMD के मुताबिक, अपने सामान्य समय से पहले ही केरल में मानसून की एंट्री हो गई है. राज्य के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 30 मई को मानसून के केरल तट पर पहुंचने की बात कही थी.
The southwest monsoon has knocked in Kerala. According to the IMD, the monsoon has entered Kerala before its normal time. Rain activities have increased in many areas of the state.