मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 30-31 मार्च को उज्जैन, रतलाम, खरगोन, खंडवा और धार में लू चलने की संभावना है. राजधानी भोपाल सहित सभी बड़े शहरों में तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस के बीच है. मौसम विभाग का कहना है कि यह अभी शुरुआत है और आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.