पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में मौसम बदलने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल तक बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अनुमान है. पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. गुजरात में अगले तीन दिन गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.