दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पश्चिमी यूपी में मौसम ने करवट ली है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते वैष्णो देवी, शिमला, कुल्लू और बिजनौर जैसे इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. हालांकि, रामबन जैसे क्षेत्रों में आपदा ने सावधानी बरतने की चेतावनी दी है और मौसम विभाग ने यूपी में फिर गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया है.