scorecardresearch

Weather Update: Delhi NCR में मौसम एक बार फिर लेगा करवट, आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश... देखिए मौसम विभाग ने क्या कहा

दिल्ली-NCR वालों के लिए गुड न्यूज़ ये है कि यहां आसमान पर बादलों का डेरा है. 29 और 30 तारीख को यहां हल्की बारिश की भी संभावना है. लिहाजा कम से कम इस महीने AC ऑन करने की जरुरत तो नहीं पड़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की वजह से मौसम एक बार फिर करवट लेगा. जिसकी वजह से कुछ दिन और दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना बना रहेगा.

The good news for the people of Delhi-NCR is that the sky is covered with clouds here. There is also a possibility of light rain here on 29th and 30th. So at least there will be no need to switch on the AC this month.