scorecardresearch

Weightlifter Daadi Roshni Devi: युवाओं के लिए कैसे प्रेरणा बनीं 70 साल की वेटलिफ्टर दादी, जानिए

70 वर्षीय रौशनी देवी सांगवान ने अपनी उम्र को चुनौती देते हुए वेइट लिफ्टिंग में महारत हासिल की है. फिटनेस ट्रेनर बेटे अजय की मदद से, वे रोजाना 2.5-3 घंटे वर्कआउट करती हैं और 70 किलो तक का वजन उठा लेती हैं. घर के सारे काम करने के बाद भी वे अपनी फिटनेस का ख्याल रखती हैं. रौशनी देवी की मेहनत और जुनून ने उन्हें 'वेइट लिफ्टर दादी' का खिताब दिला दिया है, जो अब दूसरों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.