scorecardresearch

West Bengal में फेवरेट टीचर के तबादले रोकने के लिए की गई अनोखी मुहिम, देखिए वीडियो

गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे ऊपर माना जाता है. हम सभी के छात्र जीवन में कोई न कोई एक फेवरेट टीचर रहा ही होगा. आपको पसंद आती है अध्यापक के पढ़ाने की ट्रिक, विषय को समझाने का तरीका. आपको पसंद होता है उनका बर्ताव, बोलचाल और सरलता. आप सोच रहे होंगे की आज टीचर्स डे नहीं है फिर भी हम टीचर्स के बारे में इतनी बातें क्यों कर रहे हैं. दरअसल एक तस्वीर सामने आई है पश्चिम बंगाल के बर्धवान से...जहां सरकारी स्कूल के एक अध्यापक का विभाग ने ट्रांसफर कर दिया. अपने फेवरेट टीचर के तबादले की खबर सुनकर स्टूडेंट्स निराश हो गए. शिक्षक का तबादला रुकवाने के लिए छात्र ही नहीं बल्कि अभिभावक भी मैदान में उतर आए. स्कूल गेट पर ताला जड़कर छात्रों के साथ मिलकर अभिभावनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शिष्यों ने अपने गुरु को चारो ओर से घेर लिया और हाथ पकड़कर उन्हें कहीं और न जाने देने की रट लगाने दिखे. छात्रों और अभिभावकों का ऐसा लगाव देखकर अध्यापक भी भावुक नजर आए.

In This Video, In Burdwan, West Bengal, a teacher of a government school was transferred by the department. Students were disappointed on hearing the news of the transfer of their favourite teacher. Not only students but also parents came out in protest to stop the transfer of the teacher.