पश्चिम बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मालदा में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के बावजूद राज्यपाल के साथ NHRC और NCW की टीम भी मालदा पहुंची. राज्यपाल ने कहा, 'बंगाल में हिंसा की संस्कृति को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता' विपक्षी दल ममता सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, जबकि TMC केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है.