scorecardresearch

मध्यप्रदेश के Raisen Fort में छिपा है पारस पत्थर का रहस्य, जानें क्या है इस चमत्कारी पत्थर का सच!

हिंदुस्तान में राजा महाराजाओं का इतिहास काफी पुराना है और इसके साथ-साथ कई रहस्य और कहानियां भी यहां बनी ऐतिहासिक इमारतों से जुड़ी हैं. हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के रायसेन में स्थित रायसेन फोर्ट की. इस किले से कई राज जुड़े हैं. ऐसा ही एक रहस्य जुड़ा है पारस पत्थर से. कहते हैं कि राजा राजसेन के पास पारस पत्थर था, जो लोहे को भी सोना बना सकता था. आज भी लोगों इस पारस पत्थर की तलाश में आते हैं. पत्थर की तलाश में लोगों ने इस किले को जगह -जगह से खोद डाला हैं. पारस पत्थर के बारे में कहा जाता है कि किले के अंदर कई रूहानी ताकतें इस पत्थर की रक्षा कर रही हैं. पारस पत्थर को लेकर भी लोगों में इसकी अलग-अलग राय हैं.

In this video historian explains the history of mysterious paras stone in Madhya Pradesh Raisen fort and why people want this stone.