मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने खंडहर हो चुके एक शिव मंदिर का आज शुद्धिकरण किया गया. ये मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में है और सालों से बंद पड़ा था. आज इस मंदिर का शुद्धिकरण किया गया. ऐसे में सवाल है कि मुजफ्फरनगर में मंदिर के शुद्धिकरण के दौरान क्या हुआ? इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स को इलाके में तैनात किया गया था. खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम के दौरान भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए.