चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त माना जाता है. चंद्रमा मन को स्थिर और विचलित करने की शक्ति रखता है. चंद्रमा सौरमंडल का प्रमुख ग्रह है, जिसके कारण समंदर में ज्वार-भाटा आता है. जब चन्द्रमा अशुभ हो तो व्यक्ति को सांस और शीतजन्य रोगों की समस्या हो जाती है. व्यक्ति का मन हमेशा बिना कारण परेशान रहता है. व्यक्ति को स्त्री पक्ष से या स्त्री को लेकर कष्ट बना रहता है.