दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बीजेपी से कड़ी चुनौती मिल रही है.1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही बीजेपी अब सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. केजरीवाल के किले में सेंध लगाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. इसी संबंध में आज दिल्ली में बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के दिल्ली के सातों सांसद शामिल हुए. सवाल है कि दिल्ली में सत्ता का वनवास खत्म करने का क्या है बीजेपी का प्लान? बता रहे हैं हमारे संवाददाता राम किंकर सिंह.