scorecardresearch

Amrit Bharat Station Yojna: रेलवे का मिशन 'अमृत भारत' योजना क्या है? जानिए कहां और क्या होंगी सुविधाएं

प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए लगभग 41,000 करोड़ रुपये की 2,000 से ज़्यादा रेल परियोजनाओं की सौग़ात देंगे. पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कामों का शिलान्यास करेंगे. वहीं लखनऊ के पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री क़रीब 1500 रोड, ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Prime Minister Modi will today dedicate more than 2,000 railway projects worth about Rs 41,000 crore through video conferencing. Watch the Video to Know More.