BJP सांसद धरमबीर सिंह ने लोकसभा में 'लिव-इन रिलेशनशिप' को 'खतरनाक बीमारी' बताया है. उन्होंने सरकार से लिव-इन रिलेशनशिप को समाज से खत्म करने के लिए कानून बनाने की भी मांग की है. इसके साथ ही धरमबीर सिंह ने कहा कि प्रेम विवाहों में तलाक की दरें ज्यादा हैं, इसलिए ऐसे संबंधों के लिए लड़के और लड़की दोनों के माता-पिता की सहमति को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए. जानिए लिव-इन-रिलेशनशिप पर क्या कहता है कानून.
Is the culture getting spoiled due to live in relationship? Watch on GNT.