scorecardresearch

Nari Shakti Vandan Bill: महिला आरक्षण बिल कब-कब अटका? जानिए 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' के बारे में सबकुछ

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' के तौर पर पेश किया गया. अगर ये बिल पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास हो जाता है... तो लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा. इस फॉर्मूले की वजह से लोकसभा की मौजूदा 543 सीटों में 181 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएंगी. अभी लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 82 है. लोकसभा में इस बिल पर कल या 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बहस होगी.

The Women's Reservation Bill was introduced in the Lok Sabha as 'Nari Shakti Vandan Bill'. Watch the video to know more.