प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देशभर के सांसदों को न्यौता भेजा गया हैं. उन राम भक्तों को भी इस पल का गवाह बनने का अवसर मिलेगा जिन्होंने राम निर्माण में किसी न किसी रूप में अपने भागीदारी निभाई थी. इनमें से एक है मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले भोजपाली बाबा जिन्होंने 32 साल पहले मंदिर निर्माण के लिए शादी नहीं करने का संकल्प लिया था. अब मंदिर निर्माण के बाद बाबा को अयोध्या के लिए बुलावा भेजा गया है.
nvitations have been sent to MPs from across the country for the Pran Pratishtha programme. Those Ram devotees who had played a part in the construction of Ram in some way or the other will also get the opportunity to witness this moment. One of these is Bhojpali Baba, living in Betul, Madhya Pradesh, who had taken a pledge 32 years ago not to marry for the construction of the temple. Now after the construction of the temple, Baba has been called to Ayodhya.