आज की ये खबर मुंबई में हुए बोट हादसे से जुड़ी हुई है. मुंबई में गेट ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही यात्रियों से भरी फेरी बोट पलट गई. ये हादसा नौसेना की एक स्पीड बोट के टकराने के बाद हुआ. हालांकि सौ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल गया. जबकि 13 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा. बताया जा रहा है कि नौसेना के स्पीड बोट की स्टंटबाजी से ये दर्दनाक हादसा हुआ. ऐसे में जरूरी है कि समंदर में जानलेवा स्टंटबाजी से खुद सतर्क हो जाएं और दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.