scorecardresearch

Cyclone Michaung: क्यों आते हैं चक्रवात, कैसे और कौन रखता है तूफानों का नाम? जानिए इसके पीछे की कहानी

बंगाल की खाड़ी से निकला चक्रवाती तूफान मिचौंग अपने साथ तबाही और बर्बादी लेकर आया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में तूफान मिचौंग के चलते जोरदार बारिश हो रही है. दुनिया में हर साल कई तूफान आते हैं. किसी भी तरह के भ्रम से बचने के लिए हर तूफान को एक नाम दिया जाता है. आइए जानते हैं क्यों आते हैं चक्रवाती तूफान और इनके नामकरण की कहानी?

Cyclonic storm Michong, which emerged from the Bay of Bengal, has brought with it devastation and destruction. It is raining heavily in Tamil Nadu, Andhra Pradesh and Puducherry due to Cyclone Michong. Many storms occur in the world every year. To avoid any kind of confusion, every storm is given a name. Let us know why cyclonic storms come and the story of their naming?