scorecardresearch

Indian Army के लिए क्यों खास है 'Army Day'? जानिए

हर साल 15 जनवरी को देश की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए भारतीय सेना की बहादुरी निस्वार्थता और दृढ़ समर्पण के जश्न के रूप में मनाया जाता है. इस दिन थल सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है और प्रथम सेनाध्यक्ष कोडंडेरा एम करिअप्पा के पद ग्रहण उपलक्ष्य को बड़े धूमधाम से मनाती है.

Every year, January 15 is celebrated to celebrate the bravery, selflessness and steadfast dedication of the Indian Army to maintain the security of the country. On this day, the Army displays its might and celebrates the assumption of office of the first Army Chief Kodandera M Cariappa with great pomp.