scorecardresearch

Population Report: मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि की रिपोर्ट पर क्यों छिड़ा सियासी संग्राम ? देखिए रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के संग्राम में अब जनसंख्या को लेकर वार-पलटवार शुरू हो गया है. दरअसल प्रधानमंत्री को सलाह देने वाली आर्थिक सलाह परिषद की एक स्टडी में सामने आया है कि देश में मुस्लिमों की हिस्सेदारी करीब चालीस फीसदी बढ़ी है. जबकि हिंदुओं की हिस्सेदारी करीब 8 फीसदी घट गई है. इस स्टडी के सामने आने के बाद सियासी पारा और गरम हो गया है. बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश में ये हालात बने हैं. वहीं विपक्ष ने इस रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिया.

In This Video, In the battle for Lok Sabha elections, attacks on population have now started. In fact, a study by the Economic Advisory Council, which advises the Prime Minister, has revealed that the share of Muslims in the country has increased by about forty percent.