आज की ये खबर हमारी लाइफलाइन यानी नदियों से जुड़ी है. क्या आप सोच सकते हैं कि किसी दिन गंगा में पानी का प्रवाह कम हो जाएगा. या गंगा किसी दिन सूख जाएगी. सदियों से बहने वाली सदानीरा गंगा में पानी नहीं होने की तो हम कल्पना ही नहीं कर सकते. लेकिन यूएन की रिपोर्ट कहती है कि दुनिया खासकर भारत के सामने एक बड़ा जलसंकट खड़ा है. क्योंकि ग्लेशियर पिघल रहे हैं. ग्लेशियर पिघलते रहे तो हिमालय से निकलने वाली नदियों में जल स्तर कम हो जाएगा. पानी के संकट से जुडी इस चेतावनी पर हॉर्न बजाना जरूरी है.
Today's news is related to our lifeline i.e. rivers. Can you imagine that someday the flow of water in the Ganges will reduce. Or the Ganga will dry up some day. We cannot even imagine that there is no water in the ever-flowing Ganges since centuries.