scorecardresearch

Omicron वेरिएंट पर वैक्सीन काम करेगी या नहीं? WHO की चीफ साइंटिस्ट ने दिया जवाब

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है. ओमिक्रॉन के बारे में फिलहाल यही पता है कि ये अपने पिछले डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचने के लिए भारत का एक्शन प्लान तैयार है. अच्छी बात ये है कि भारत में अब तक 1 अरब 24 करोड़ 98 लाख 71 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. लेकिन इस बीच आशंका ये भी है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन काम करेंगी या नहीं? WHO की वरिष्ठ वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने GNT से खास बातचीत में ओमिक्रॉन से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया. देखें.

The latest Omicron variant of coronavirus has been detected in over 20 countries so far. Countries have come up with new guidelines to tackle the spread of the new COVID variant. In this video, WHO Chief Scientist Soumya Swaminathan answers several questions on the Omicron variant. Watch this video.