scorecardresearch

कोलकाता में एक बार फिर सर्कस की वापसी, लोगों में काफी उत्साह

कुछ साल पहले तक सर्कस कोलकाता की पहचान बन गए थे. हर साल सर्दियों के मौसम में सर्कस लगता था, जिसे देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटती थी. लेकिन कोरोना की वजह से जब बाकी चीजों पर रोक लगी तो सर्कस को भी बंद कर दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर से कोलकाता में सर्कस की वापसी हुई है. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

Until a few years ago, circus had become the identity of Kolkata. Every year in the winter season a circus was held, which used to attract a large crowd of people to see it. But due to Corona, when other things were stopped, the circus was also closed, but now once again the circus has returned to Kolkata. There is a lot of enthusiasm among the people about it.