कश्मीर में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. डल झील में सुबह से शाम तक शिकारा राइड चल रही है और हाउसबोट्स तथा होटलों में बुकिंग फुल होने लगी है. श्रीनगर में इन दिनों अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास है, जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल कश्मीर पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाएगी.