scorecardresearch

LAKHPATI DIDI Yojana: लखपति दीदी योजना से बेटियां नई उड़ान भरने के लिए तैयार, महिलाओं का बढ़ा हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से लखपति दीदी का जिक्र किया था. इसके तहत केन्द्र सरकार दो करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है.इस योजना के ऐलान से लखनऊ की महिलाएं काफी खुश नज़र आ रही हैं.ट्रेनिंग लेकर वो सफलता की लंबी उड़ान भरने के लिए तैयार दिख रही हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

These things about Prime Minister Narendra Modi's Lakhpati Didi are giving a strong base and confidence to the growing confidence of the women of New India. Now women and girls not only want to become self-reliant by becoming Lakhpati Didi, but also want to be an equal partner in the progress of the country.