scorecardresearch

G20 सुरक्षा के लिए SWAT टीम की महिला कमांडो को मिली खास ट्रेनिंग, जानिए क्या है इनकी खासियत और कैसे करेंगी काम

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इसके लिए सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. विशेष रूप से शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आनेवाले जी-20 के नेताओं और दूसरे हाई-प्रोफाइल नेताओं की सुरक्षा का मसला सबसे अहम है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जबर्दस्त तैयारी की है. इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अपनी SWAT टी्म की 19 लेडी कमांडो को खास मेहमानों की सुरक्षा के अग्रिम मोर्चे पर तैनात करने का फैसला किया है. क्या है इन कमांडो की खासियत, कैसे ये करेंगी काम, यह सब जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

The G-20 summit is going to be held in Delhi from 8 to 10 September. For this very special security arrangements have been made. Especially the issue of security of G-20 leaders and other high-profile leaders coming to Delhi for the summit is of paramount importance.