scorecardresearch

लेमन ग्रास ने बदली महिलाओं की तकदीर, बंजर जमीन पर खेती से हुई हजारों की कमाई

झारखंड में महिलाओं ने अपनी मेहनत और हौसले से कामयाबी की नई इबारत लिख दी है. ये महिलाएं बोकारो के गांव में बंजर जमीन पर लेमन ग्रास की खेती कर रही हैं और इस खेती को उन्होंने मुनाफे की फसल में बदल दिया है. कल तक रोजी रोटी के लिए परेशान रहने वाली इन महिलाओं के लिए लेमन ग्रास बड़ी उम्मीद बनकर आया है. लेमन ग्रास की खेती कर ये महिलाएं अपने सपनों को साकार करने में जुटी हैं. कोरोना काल में जब लोगों का काम धंधा छूट गया. कमाई का कोई साधन नहीं मिला. ऐसे में 2020 में जोहार परियोजना के जरिए इन्हें लेमन ग्रास की खेती से जोड़ा गया. चार उत्पादक महिला किसान समूहों के जरिए इसकी शुरुआत की गई. कमाई अच्छी हुई...फिर क्या था...एक से दो..दो से चार...महिलाएं इससे जुड़ती चली गईं...और अब तो 10 उत्पादक समूहों को लेमन ग्रास बेचकर महिलाओं ने 3 लाख से ज्यादा की कमाई की है. बोकारो से संजय कुमार की र‍िपोर्ट... 

Lemongrass cultivation has transformed the lives of several women residing in different villages under Paterwar block, situated on the banks of Damodar river of Bokaro district. Around 140 women farmers cultivate lemongrass on 28 acres of barren land here. They have set an example by earning about Rs 3.5 lakh from Lemongrass cultivation. These rural women who were living in penury a few months ago now have become an inspiration for others.