रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस 3 दिन का समय रह गया है.एक तरफ़ जहां अयोध्या में पूजा अनुष्ठान चल रहा है. वहीं देश भर में रामभक्त अपनी अपनी तरह से तैयारी कर रहे हैं. लखनऊ में हनुमान जी के सिद्ध मंदिर 'हनुमंत धाम' में महिलाएँ पहुँचीं और राम भजन गा कर ख़ुशी व्यक्त की. महिलाएँ उत्सव के रंग में तैयार होकर पहुँचीं थीं.उन्होंने गीत संगीत और नृत्य के ज़रिए इस विशेष अवसर के लिए हनुमान मंदिर में भजन सुनाया.
People's enthusiasm regarding the consecration of Ayodhya Ram temple is visible. Regarding this, women reached Hanuman ji's proven temple 'Hanumant Dham' in Lucknow. There he expressed his happiness by singing Ram Bhajan.