यमुनोत्री धाम के लिए जल्द ही रोप-वे प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है. इसके लिए एमओयू साइन हो गया है. देहरादून में सीएम कैंप ऑफिस में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. 167 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के तहत रोप-वे बनने से साढ़े 5 किलोमीटर का सफर 15 मिनट में हो जायेगा. इस रोप-वे के जरिए 500 लोग एक बार में यमुनोत्री धाम पहुंच जाया करेंगे.ये रोप-वे खरसाली से यमुनोत्री धाम तक बनाया जाना है. जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर होगी. पीपीपी मोड पर सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ इसके लिए अनुबंध कर लिया है. जिसके बाद अब खरसाली से यमुनोत्री धाम रोप-वे प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा.
Work on the rope-way project is going to start soon for Yamunotri Dham. MoU has been signed for this. The MoU was signed in the presence of Uttarakhand Chief Minister Pushkar Pushkar Singh Dhami at the CM Camp Office in Dehradun. Watch the Video To Know More.