scorecardresearch

Valley of Flowers: सैलानियों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं दीदार

उत्तराखंड के चमोली में मौजूद विश्व प्रसिद्ध फूलों खुल चुकी है. आप 31 अक्टूबर तक इस घाटी में घूमने और फूलों का दीदार करने का आनंद उठा सकते हैं. 1 जून को नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान के उप वन संरक्षक भारत भूषण मारतोलिया ने 40 पर्यटकों के पहले दल को हरी झंडी दिखा कर फूलों की घाटी के लिये रवाना किया.

If you also want to visit the Valley of Flowers, then there is good news for you. This valley located in Chamoli, Uttarakhand has opened on 1 June. Now you can enjoy visiting this valley and seeing flowers till 31 October.