scorecardresearch

World of Statistics Report: लेबर डे पर जारी हुई वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट, जानिए कहां मिलता है उम्मीद से ज्यादा वेतन

दो दिन पहले ही महीने की पहली तारीख निकली है. जो इस बार बेहद खास रही.पूरी दुनिया ने 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के तौर पर मनाया. और इस मौके पर जोर-शोर से फिर मजदूर हक की बात हुई. इस मौके पर वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की एक रिसर्च भी सामने आई. जिसमें कुल 104 देशों में कामगारों की एवरेज मंथली सैलरी यानी औसत मासिक सैलरी का विश्लेषण किया गया. हर महीने औसत वेतन से जुड़ी इस रिसर्च के बाद ये पता चल गया कि दुनिया में सबसे अधिक औसत मासिक वेतन किस देश में मिल रहा है. और वो कौन सा देश है...जहां महीने में सबसे कम सैलरी मिलती है.

This report of World of Statistics also reveals the average monthly salary of the people living in India. India ranks 65th in the list of 104 countries. People in India get about 573 dollars i.e. about 46 thousand as an average monthly salary.