scorecardresearch

Shimla Ropeway: शिमला की खूबसूरती में लगेगा चार चांद, 14 किलोमीटर की रोपवे का होगा निर्माण

बोलीविया में ला पाज के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी रोपवे पहाड़ों की रानी शिमला में बनने जा रही है. शिमला में करीब 14 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण कार्य अगले साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में शुरू होने की उम्मीद है. इस रोप वे में 13 बोर्डिंग और एक टर्निंग स्टेशन होगा. आसान भाषा में इसे मेट्रो ऑन द रोप भी कहा जा सकता है जिसमें राजधानी शिमला के आम लोग अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. इस परियोजना से शिमला की खूबसूरती भी बनी रहेगी और रोपवे का सफर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किफायती और सुरक्षित भी होगा.

The construction work of about 14 km long ropeway in Shimla is expected to start in the month of September-October next year. This ropeway will have 13 boarding and one turning stations.