scorecardresearch

Prana Pratishtha के लिए वाराणसी में तैयार हो रहे यज्ञ पात्र और अरणी मंथन, जानिए क्या है खासियत

अयोध्या में तैयार राम मंदिर मं 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह और पूजन से जुड़े साजो-सामान काशी के हुनरमंद हस्तशिल्पी तैयार कर रहे हैं. इनमें पांचों यज्ञ पात्र, अरणी मंथन और मंडप पर लगने वाले चारों गदा, चक्र,और शंख शामिल हैं.

The consecration of life is to take place in the Ram temple prepared in Ayodhya on 22nd January. Preparations for this are going on in full swing. The skilled artisans of Kashi are preparing the equipment related to the consecration ceremony and worship. These include the five Yagya vessels, Arani Manthan and the four maces, chakras and conch placed on the pavilion.