scorecardresearch

Taj Mahotsav 2024: पहली बार ताज महोत्सव में Yamuna Aarti को किया गया शामिल, सैलानियों में दिख रहा भारी उत्साह

अब बात ताज महोत्सव की. हर साल इसका आयोजन फरवरी में होता है. लेकिन इस बार ताज महोत्सव में सैलानियों को कुछ खास देखने को मिल रहा है. पहली बार यमुना आरती को इस आयोजन का हिस्सा बनाया गया है. बड़ी तादाद में सैलानी इसमें शामिल हो रहे हैं साथ ही शिल्पग्राम का भी आनंद ले रहे हैं.

Now let's talk about Taj Mahotsav. It is organized every year in February. But this time tourists are getting to see something special in Taj Mahotsav. For the first time, Yamuna Aarti has been made a part of this event. A large number of tourists are participating in it and are also enjoying Shilpgram.