दिल्ली के बाद अब यूपी में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं. वजह है यमुना नदी जो यूपी के ज़िलों में बाढ़ ले आई है. मथुरा, आगरा समेत कई इलाक़े पानी में जलमग्न हो गए हैं. वहां भी 1978 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. हालांकि अभी नाव से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है...ताकि उनकी मदद की जा सके.
After a gap of 45 years, Yamuna river water has reached the outer walls of the Taj Mahal complex in Agra, flooding the garden behind the 17th-century white marble mausoleum. The last time this happened was in 1978.