दिल्ली में यमुना सफाई का प्लान तो तैयार हो गया है. लेकिन इस प्लान को जमीन पर उतारने में कई चुनौतियां हैं. जब तक इन बाधाओं को नहीं सुलझाया जाएगा तब तक यमुना सफाई का सपना अधूरा ही रहेगा. सवाल है कि दिल्ली में यमुना सफाई की राह में क्या हैं चुनौतियां? इसके बारे मे हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया ने बात की पर्यावरणविद् सचिन गुप्ता से.