दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही यमुना के कायापलट के दावा किए जाने लगे हैं. नई सरकार लगातार इस बात का भरोसा दिला रही है कि दिल्ली में जल्द ही यमुना की निर्मल और अविरल धारा बहने लगेगी. सवाल है कि यमुना की सफाई का क्या है दिल्ली सरकार का प्लान? सरकार के यमुना सफाई के प्लान के बारे में बता रहे हैं हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया.