scorecardresearch

Yamuna River Pollution: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रदूषण पर लगाम लगाने में क्यों हो रहा नाकाम? जानिए

दिल्ली में यमुना में मिलने वाले पानी को प्रदूषण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की है...यहां पर 37 STP हैं लेकिन...समस्या ये है कि अधिकतर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सही तरीके से काम ही नहीं कर रहे हैं....दिल्ली में यमुना में सबसे ज्यादा कचरा नजफगढ़ ड्रेन से गिरता है...लेकिन यहां बने STP सीवेज वेस्ट को साफ करने में कामयाब नहीं हो रहे हैं...ऐसे में हमारा तीसरा सवाल है कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रदूषण पर लगाम लगाने में क्यों हो रहा नाकाम? नजगफढ़ के पास के ट्रीटमेंट प्लांट से कैसा पानी निकल यमुना में मिल रहा है...ये दिखा रही हैं हमारी संवाददाता स्नेहा मोरदानी जिनके साथ हैं यमुना की सफाई को लेकर काम कर रहे एक्टिविस्ट पंकज कुमार