scorecardresearch

Yamuna को दोबारा मिलेगी जिंदगी! लिया गया 2027 तक साफ करने का संकल्प, देखिए रिपोर्ट

दिल्ली से होकर बहने वाली यमुना की बात करते हैं जिसमें प्रदूषण का दानव मिला है. नई सरकार के गठन से 4 दिन पहले से ही दिल्ली में यमुना की सफाई का काम शुरू हो गया था. इसी कड़ी में आज कालिंदी कुंज बैराज से यमुना में पानी रोका गया तो दिल्ली वालों की पोल ही खुल गई. नदी का पानी सूखा तो तलहटी दिखी. तलहटी पर कचरे का दानव दिखाई देना लगा. जिसे प्लास्टिक कहते हैं. हमारी टीम की जहां तक नजर गई. वहां तक तलहटी पर प्लास्टिक की मोटी परत बिछी दिखी. जिसके बाद हम यही कह सकते हैं कि बिना आम लोगों में जागरुकता के यमुना नदी के 'निर्मल और 'अविरल' होने की कल्पना भी नामुमकिन है.