scorecardresearch

Yogi Government ने किया बड़ा ऐलान, गरीब परिवारों को मुफ्त राशन में अब बाजरा भी मिलेगा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुफ्त में बांटे जाने वाले राशन में बदलाव करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश के फूड डिपार्टमेंट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब मुफ्त राशन में बाजरा को भी शामिल किया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि अगले साल फरवरी से यूपी के लगभग 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी मिलेगा. नए आदेश के तहत मुफ्त में मिलने वाले राशन में गेहूं की मात्रा पहले जैसी रहेगी लेकिन चावल की मात्रा कम करके उसमें बाजरे को शामिल किया गया है. अभी गरीबों को अंत्योदय अन्न योजना के तहत हर महीने 35 किलोग्राम राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है.

The Yogi government of Uttar Pradesh has decided to make changes in the ration distributed free to the poor under the National Food Security Act. According to the order issued by the Food Department of Uttar Pradesh, now millet will also be included in the free ration. It has been said in the order that from February next year, about 15 crore ration card holders of UP will get millet along with wheat and rice. Under the new order, the quantity of wheat in the free ration will remain the same but the quantity of rice has been reduced and millet has been included in it. At present, under the Antyodaya Anna Yojana, the poor are given 14 kg wheat and 21 kg rice free of cost in 35 kg ration every month.