scorecardresearch

Yogi Government का बड़ा फैसला, खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लिखना होगा अनिवार्य

आज की खबर खाने पीने की चीजों में गंदी चीजें मिलाने से जुड़ी हुई है. पिछले दिनों आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के तिरुपति बालाजी(Tirupati Balaji) के प्रसाद में जानवरों की चर्बी(Animal fat) मिलाने पर घमासान छिड़ा हुआ है. इस बीच यूपी की योगी सरकार(Yogi Government) एक्शन मोड में आ गई है. अब यूपी में खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट यानी(UP Shop Name Plate) दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा पूरे रेस्टोरेंट में CCTV भी लगाने होंगे और कर्मचारियों को मास्क-ग्लव्ज पहनना भी जरूरी होगा. वहीं अब हिमाचल(Himachal) में रेहड़ी-पटरी और होटल वालों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. हिमाचल सरकार(Himachal Government) ने ये फैसला कई शिकायतों के आने के बाद लिया है. ऐसे में जरूरी है कि खाने-पीने के सामान में थूकने और मिलावट करने वालों से खुद सतर्क हो जाएं.